1/28/2009

परम्‍परा

जो नेकी कर
तो उसे गुपचुप
दरिया में न बहा

कह सरे राह
अभी बहुत जरूरत है उसकी
दुनिया को

नेकी जिन्दा रहेगी
जितने ज्यादा कान सुनेंगे
उसकी बाबत्

तू कहेगा
क्योंकि तेरी आवाज़ में
भरोसा होगा

नेकी
भरोसे के उपवन में ही
बगराती है वसन्‍‍त के जैसी

बदियों को बाद देने की
यही है परम्परा ।

-----



प्रगतिशील कवि जनेश्वर के ‘सतत् आदान के बिना शाश्‍‍वत प्रदाता के शिल्प में’ शीर्षक से शीघ्र प्रकाश्‍‍य काव्य संग्रह की एक कविता



यदि कोई सज्जन इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्‍‍लाग का उल्‍‍लेख अवश्य करें। यदि कोई इसे मुद्रित स्‍‍वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें। मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर-19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001.

कृपया मेरे ब्लाग 'एकोऽहम्' http://akoham.blogspot.com पर भी एक नजर अवश्‍‍य डालें ।

1 comment:

अपनी अमूल्य टिप्पणी से रचनाकार की पीठ थपथपाइए.