मेरी मुट्ठी देखकर क्यों आपका दिल डर गया,
आपने ही तो कहा था, डर गया वो मर गया ।
छोड़कर माँ-बाप को निकला कमाने रोटियाँ,
गुम गया बाज़ार में वो लौटकर ना घर गया ।
वो तो खुद्दारी थी उसकी जो खड़ा हरदम रहा,
वरना देखो पेड़ का हर एक पत्ता झर गया ।
शाम को आँगन से सिगड़ी के धुँए उठते नहीं,
रात में तापें किसे वो गुनगुना मंज़र गया ।
सत्य कहने की सज़ा कैसे सुनाएँ आपको,
जो कोई गुज़रा यहां से मुँह बिचकाकर गया ।
-----
आशीष दशोत्तर ‘अंकुर’ की एक गजल
यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें । मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर-19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001
कृपया मेरे ब्लाग ‘एकोऽहम्’ http://akoham.blogspot.com
छोड़कर माँ-बाप को निकला कमाने रोटियाँ,
ReplyDeleteगुम गया बाज़ार में वो लौटकर ना घर गया
achchhi gajal hai
बहुत सुंदर रचना.
ReplyDeleteधन्यवाद