2/24/2009

समस्याओं के धुंधलके

बहुत दिनों से उधेड़बुन में था
जीवन की छोटी-मोटी
समस्याओं को लेकर




कोशिश में था हल की
लेकिन
छोटी - मोटी समझ
करता रहा नजरअन्दाज


लेकिन उस दिन
खिसक गई जमीन
पैरों तले से
जब सारी समस्याओं को
अपने सामने खड़ी पाया
थोड़ा लडखडाया
नेकिन घबराया नहीं
फिर शुरु हो गई
समस्‍याओं को
सुलझाने
कीएक कड़ी और बड़ी कोशिश ।


जब सोचा समाधान
तो थोड़ी राहत मिली
मन कुछ हल्क हुआ
और सोचने - समझने की
थोड़ी और शक्ति मिली ।


अब लगने लगा
कि जीवन कठोर जरुर है
लेकिन कदम सही राह पर बढ़े
तो मंजिल अवश्य मिलती है ।

और सचमुच
आत्मविश्वास बढ़ने के साथ-साथ
दिखाई देने लगी थी
समस्याओं के धुंधलके में
आशा की किरण।

और अहसास होने लगा था
कि एक और नई सुबह का
सूर्य उग रहा है
पूरे आत्मविश्वास के साथ
मंजिल पाने को।

और छँटने लगे थे
समस्याओं के गहरे - काले बादल
आत्मविश्वास के सूर्य की
पहली किरण के साथ ही।

-----

संजय परसाई की एक कविता


यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें । मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर-19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001

कृपया मेरे ब्लाग ‘एकोऽहम्’ http://akoham.blogspot.com पर भी नजर डाले।

7 comments:

  1. बहुत सहज अभिव्यक्ति है भाई संजय परसाई जी. अच्छा लगा पढ़कर. आभार विष्णु जी.

    ReplyDelete
  2. और छँटने लगे थे
    समस्याओं के गहरे - काले बादल
    आत्मविश्वास के सूर्य की
    पहली किरण के साथ ही।
    ----इन पंक्तियों मे जज्बा है आगे बड़ने का

    ReplyDelete
  3. जीवन संघर्ष के बीच विजय की कविता!

    ReplyDelete
  4. सच है...संघर्ष से घबडाना नहीं चाहिए....बहुत अच्‍छी रचना पढवायी।

    ReplyDelete
  5. जीने का मकसद और हौसला देती रचना

    ReplyDelete
  6. और छँटने लगे थे
    समस्याओं के गहरे - काले बादल
    आत्मविश्वास के सूर्य की
    पहली किरण के साथ ही।
    बहुत ही सुंदर भाव लिये ओर जीने की कला सीखाती है आप की यह कविता, ओर आत्मविश्रास जगाती है.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुंदर भाव

    ReplyDelete

अपनी अमूल्य टिप्पणी से रचनाकार की पीठ थपथपाइए.