2/12/2009

कितने भोले हैं बापूजी



दुःखों को खेल समझकर, खूब खेले हैं बापूजी
सित्तर में भी घर का बोझा, खुद झेले हैं बापूजी

एक बेटा तो गया राम के, दूजा अपनी बीवी घर
अकेले में रोते-रोते खुद बोले हैं बापूजी

दूर गाँव में बीवी करती, मेहनत और मजूरी
खुद भी दिन भर पीसते, न उफ् बोले हैं बापूजी

अपनों ने भी फेरी आँखें, खोज खबर न लेते हैं
उनकी भी तारीफ करते, कितने भोले हैं बापूजी

बेटे ने उम्मीद जगाई, लेकिन व¨ भी चला गया
अब तो केवल उसका ही बस, गम पाले हैं बापूजी ।

बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर
बड़े बेटे के वास्ते, ऐसा बोले हैं बापूजी।

नहीं किसी का और आसरा, जीवन के इस मेले में
खुद तरकारी काटें, और रोटी बेले हैं बापूजी

-----

संजय परसाई की एक कविता

यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें । मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर-19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001

कृपया मेरे ब्लाग ‘एकोऽहम्’ http://akoham.blogspot.com पर भी नजर डाले।

2 comments:

  1. अफ़सोस कड़वा है मगर कुछ हद तक़ सच भी है।

    ReplyDelete
  2. बिलकुल सच लिखा है आप ने अपनी इस कविता मै.
    बहुत ही भावुक.
    धन्यवाद

    ReplyDelete

अपनी अमूल्य टिप्पणी से रचनाकार की पीठ थपथपाइए.