बहुत याद आई तेरी जुदाई
यूं तो चर्चे होते हैं रोजाना
आज भरी आँखें, बरसी जो आई
सुना बहुत ‘सरल’ सौम्य थे तुम
ऐसे थे, तो खुदा को क्या भाई
अनवर-महेन्द्र में ढूंढते हैं तुमको
खुदा की नेमत से आवाज क्या पाई
लता भी कभी खफा थी तुमसे
गिले हुए दूर कहाँ रफी भाई
हुई होगी मुलाकात खुदा से जब
कहा होगा 'तूने गजब किया भाई'
तुम मुझे यूँ भूला न पाओगे
कहा व चल दिए, गलत है भाई
यूँ तो हर एक दिवाना है तुम्हारा
हम सबसे अलग ये मानो रफी भाई ।
-----
संजय परसाई की एक कविता
यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें । मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर-19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001
कृपया मेरे ब्लाग ‘एकोऽहम्’ http://akoham.blogspot.com पर भी नजर डाले।
सुना बहुत ‘सरल’ सौम्य थे तुम
ReplyDeleteऐसे थे,तो खुदा को क्या भाई
bhaibahut sundar man ko choo gai . dhanyawad.