
जो खुद ही लाचार हैं उनके सहारे देखिए।
सिर्फ है उजड़ा चमन और फैलता पतझड़ यहाँ,
और उनके हर तरफ बिखरी बहारें देखिए।
झूठ का है हर गली और हर सड़क पर आशियाँ,
सत्य की है हर कदम पर बस मज़ारें देखिए।
घोषणाओं-वायदों के पुल बने कितने यहाँ,
काम से ना वासता केवल हैं नारे देखिए।
सूचियों में मूल्य कितनी तीव्रता से बढ रहे,
है सुलभ चारों तरफ, दिन में भी तारे देखिए।
-----
आशीष दशोत्तर ‘अंकुर’ की एक गजल
यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें । मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर-19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001
कृपया मेरे ब्लाग ‘एकोऽहम्’ http://akoham.blogspot.com भी नजर डाले।
घोषणाओं-वायदों के पुल बने कितने यहाँ,
ReplyDeleteकाम से ना वासता केवल हैं नारे देखिए।
सिटीजन: दया और प्रेम की प्रतिमूर्ति स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती अवसर : समाज सुधारक ही नही वरन आजादी के भी दीवाने थे ?