।। यादें ।।
नए शहर के अनजान माहौल में
हमें याद नहीं करना पड़ता,
बरबस ताजा हो उठता है
अपना गाँव, कोई मित्र ।
खाना खाते-खाते
माँ याद हो आती है
जैसे गाड़ी बिगड़ने पर
याद आ जाता है पुराना मिस्त्री ।
उदास होने पर
साहस दे जाती हैं वे बातें,
जो कही थीं सबने, बरसों पहले
घर से निकलते वक्त ।
जीवन में जब भी
मिलती है खुशी
पुराने साथी ही याद आते हैं
पहले-पहल ।
-----
‘सपनों के आसपास’ शीर्षक काव्य संग्रह से पंकज शुक्ला ‘परिमल’ की एक कविता
यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें । मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर-19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001.
कृपया मेरा ब्लाग ‘एकोऽहम्’ भी पढें ।
सुंदर रचना.
ReplyDeleteबहुत सही लिखा आप ने
ReplyDeleteधन्यवाद