5/12/2009

बेनूर आवाज

अब नहीं सुनाई देती
वो कर्कशी माधुर्य से
अलापती आवाज
और नहीं दिखाई देती
ईश्वरीय अभिशाप को भोगती
वो चार फुटी कद-काठी
अब तो वो चेहरे
दिखते हैं उदास
जो दिन-रात लेते थे
उसकी झि़ड़की ।

अब चाहकर भी
नहीं सुन सकते
उसकी लाचारी से भरी हूँकार
सौ गज दूर से
सुनाई देती
उसकी झिड़की
रहवासियों को देती थी सुकून
उसकी लाचारी में छिपा था
मोहल्लेवासियों का प्यार-अपनत्व
और
इसी स्नेह की बदौलत
वो पा लेता था
एक प्याली चाय
और सुलगती तम्बाकू का गहरा कश
लेकिन
स्टेशन की सड़कों को
रोशन करती वो बेनूर आवाज
सदा के लिए हो गई खामोश
अब चाहकर भी
कोई नहीं कहता
लो वो आ गया ‘अयूब’

-----
संजय परसाई की एक कविता

यदि कोई कृपालु इस सामग्री का उपयोग करें तो कृपया इस ब्लाग का सन्दर्भ अवश्य दें । यदि कोई इसे मुद्रित स्वरूप प्रदान करें तो कृपया सम्बन्धित प्रकाशन की एक प्रति मुझे अवश्य भेजें । मेरा पता है - विष्णु बैरागी, पोस्ट बाक्स नम्बर-19, रतलाम (मध्य प्रदेश) 457001


कृपया मेरे ब्लाग ‘एकोऽहम्’ http://akoham.blogspot.com पर भी नजर डालें।

2 comments:

  1. रचना का मर्म समझ आया..बहुत खूब!!

    ReplyDelete
  2. अयूब और अयूब की आवाज़ लगाने वाली आवाजें हमारे इर्द गिर्द हमेशा से है...

    ReplyDelete

अपनी अमूल्य टिप्पणी से रचनाकार की पीठ थपथपाइए.